डायन बताकर चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या

रांची। गुमला जिले के सिसई थाना स्थित सिसकारी गांव में डायन बिसाही बताकर दंपति समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चापा भगत, तिरी देवी, सुना उरांव और फगनी देवी के रूप में हुई है। इसमें चापा और तिरी दंपति थे। बताया जाता है कि चारों को घर से उठाने के बाद गांव के आंगनबाड़ी के पास लाया गया, जहां हत्यारों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। फगनी देवी घर पर अकेले रहती थी और झाड़-फूंक का काम करती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रविवार सुबह गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की। 
एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि चारों का शव एक ही स्थान पर अगल-बगल में पाया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 

This post has already been read 9471 times!

Sharing this

Related posts