झामुमो ने सोनभद्र नरसंहार के विरोध में सरकार का किया पुतला दहन

पाकुड़। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार के विरोध में शनिवार को स्थानीय इंदिरा गांधी चौक पर केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व झामुमो जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम ने किया।

इस मौके पर महमूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सबसे ज्यादा आदिवासी बसते हैं, जहां सरकार संरक्षित भूमाफिया ने जमीन पर कब्जे के लिए दस आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने झारखंड सरकार पर भी विकास के सपने दिखाकर आदिवासियों-मूलवासियों की जमीनें हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ कहा कि झामुमो रघुवर सरकार की मंशा कामयाब होने नहीं देगी। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर अली, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल और युवा मोर्चा जिला सचिव उमर फारूक सहित अन्य मौजूद थे।

This post has already been read 8504 times!

Sharing this

Related posts