रामगढ़ । विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय तैलिक समाज सभा की बैठक आयोजित की गई। रामगढ़ शहर के साहू धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में कमेटी के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि साहू समाज को राजनीतिक सक्रियता दिखानी होगी। इस बार साहू समाज उसी उम्मीदवार को वोट देगा जो उनके समर्थन में काम करेगा। साहू समाज को आगे बढ़ाने के लिए आश्वासन देगा।
उन्होंने कहा कि 27 फ़ीसदी आरक्षण की मांग को लेकर साहू समाज लगातार आंदोलन कर रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में भी साहू समाज का यह मुख्य मुद्दा है, जो भी उम्मीदवार इस मुद्दे को उठाएगा, उसे ही साहू समाज सोच समझकर अपना बहुमूल्य मत देगा। इसके अलावा समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से साफ छवि वाले उम्मीदवार को मदद करने और गलत उम्मीदवार को हराने के लिए संकल्प भी लिया। बैठक में श्यामा नायक, लाल किशोर साहू, राजेंद्र प्रसाद, रेणुका कुमारी, गिरजा प्रसाद और महेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
This post has already been read 5141 times!