मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे गिरकर 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की नरमी तथा कच्चा तेल के सस्ता होने से रुपये को कुछ समर्थन मिला। सोमवार को भारतीय मुद्रा 71.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। मंगलवार को दशहरा के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 494.21 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
This post has already been read 7444 times!