मुंबई : सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूपाली गांगुली एक्टिंग करते-करते बेहोश हो गई हैं।
सीरियल ‘अनुपमा’ की शूटिंग इन दिनों गुजरात के वापी एरिया में हो रही है। हाल ही में सीरियल के नए सेट पर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी पहुंची थी। सीरियल के सभी कलाकार इस वक्त गुजरात में ही है और सेट से आए दिन कोई ना कोई तस्वीर और वीडियो सामने जरूर आ रहा है। सीरियल के सेट से सामने आए एक वीडियो में रूपाली गांगुली शूटिंग करते-करते बेहोश हो गई हैं। वैसे आपको बता दें कि ये अपकमिंग सीक्वेंस का ही हिस्सा है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रुपाली गांगुली कितनी मंझी हुई कलाकार हैं।बीमार अनुपमा का दिल बहलाने के लिए पावरपैक डांस परफॉर्मेंस देगा शाह परिवार, वनराज जमाएगा महफिल ‘अनुपमा’में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
अनुपमा रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ में हाल ही में अपूर्व अग्निहोत्री की एंट्री हुई है। अपूर्व इस सीरियल में न्यूरो सर्जन की भूमिका अदा कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डॉ अद्वैत अनुपमा से कहेगा कि अगर वो वनराज को जल्दी ठीक करना चाहती है तो उसे उसके (वनराज) के साथ क्वालिटी टाइम बिताना होगा। डॉ अद्वैत की ये बात सुनकर अनुपमा को बड़ा झटका लगेगा। अनुपमा ने काव्या की कलाई में धागा बांधकर वादा किया है कि वो वनराज की जिंदगी में कभी भी वापस नहीं आएगी। इसी के साथ ही जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि अनुपमा को कैंसर है।
This post has already been read 7806 times!