पुलवामा के बहाने दंगा कराने की कोशिश कर रहे हैं आरएसएस कार्यकर्ता : ममता

कोलकाता । पुलवामा हमले को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकी हमले की आड़ में आरएसएस कार्यकर्ता देशभर में उग्र हालात बनाकर दंगा कराना चाहते हैं। एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शहीदों की श्रद्धांजलि के लिए निकाली गई श्रद्धांजलि यात्रा पर अल्पसंख्यक समुदाय के पाकिस्तान परस्तों द्वारा किए गए हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संघ के इशारे पर यह हो रहा है।
ममता बनर्जी ने कहा कि संघ के लोग रात के समय तिरंगा झंडा लेकर श्रद्धांजलि देने के बहाने सड़कों पर उतर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। देश में आतंकी हमले के बहाने आरएसएस कार्यकर्ता पूरे देश में हालात को उग्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि दंगा करा दिया जाए। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा किया। ममता ने पूछा कि आखिरकार जब आतंकी हमले का अलर्ट पहले से जारी किया गया था, तब सेना सतर्क क्यों नहीं थी? इस हमले में सुरक्षा चूक हुई है? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? ममता ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में वह आतंक के खिलाफ लड़ाई में सैनिकों के साथ मजबूती से खड़ी जरूर हैं, लेकिन देशभक्ति का पाठ उन्हें भाजपा या संघ से सीखने की जरूरत नहीं है।

This post has already been read 8765 times!

Sharing this

Related posts