हुसैनाबाद: जपला आरपीएफ द्वारा चलाये गए रेल अधिनियम के तहत अभियान के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय भेज दिया गया है। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि 53349 में अवैध रूप से पानी का बोटल बेचते हुए दो व्यक्ति को व महिला कोच में यात्रा करते तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय भेज दिया गया है रेलवे न्यायालय भेजे गए लोग में विकाश कुमार रेहला गढ़वा, कुणाल लाल आरा भोजपुर, विनोद यादव औरंगाबाद, सूरज खरवार रोहतास व प्रवेश राम औरंगाबाद को जेल भेज गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोक सभा चुनाव व रामनवमी त्योहार को लेकर जपला रेलवे स्टेशन से सिगसिगी रेलवे स्टेशन के बीच लगातार चलाया जाएगा।
This post has already been read 8084 times!