राँची// सोमवार का दिन राँची आये 40 गरीब बच्चों को राउंड टेबल ने हवाई यात्रा कराया और राँची आने के बाद बच्चों ने खूब मस्ती भी की इस दौरान रांची के प्रमुख मॉल, फूड कोर्ट में खाने खाये ,वही सभी बच्चों ने राँची के पीवीआर सिनमा में मूवी देखा, साथ ही कई स्थानों में घूमने के बाद यह बच्चे 30 अप्रैल के दिन के 12:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुचे इस दौरान रांची के डीसी राय महिपात रे ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और राँची एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना किया बच्चों ने रांची के अच्छे अनुभव और तस्वीर को अपने साथ ले कर गए वही बच्चों ने दिल से सभी का धन्यवाद दिया…..
This post has already been read 7956 times!