नई दिल्ली। इंडियन टी-20 लीग 12वें सीजन के पहले मैच में दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभा चुके युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत से उनकी टीम चेन्नई के खिलाफ भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही होगी। दिल्ली मंगलवार को चेन्नई की मेजबानी करेगी। दिल्ली ने लंबे समय बाद लीग में विजयी शुरुआत की है। टीम ने रविवार को 3 बार की चैंपियन मुंबई को उसके घरेलू मैदान पर 37 रन से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच आज रात 8 बजे से मुकाबला होगा।
निगाहें रिषभ पंत पर
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सबकी निगाहें फिर पंत पर लगी होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में मात्र 27 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली थी।
स्पिन तिकड़ी से रहना होगा सावधान
पंत को अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा, जिन्होंने पिछले मैच में बैंगलुरू को 70 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी।
पेसर बोल्ट, इशांत और रबाडा से होगी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
गेंदबाजी में दिल्ली को फिर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा, और कगीसो रबाडा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 2-2 विकेट लिए थे।
चलेगा माही मैजिक?
दिल्ली की कप्तानी युवा श्रेयस अय्यर के हाथों में है जबकि चेन्नई की अगुवाई टीम को तीन बार खिताब दिला चुके अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे। धोनी ने हाल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। बैंगलुरू के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
दोनों टीमें जीत चुकी हैं शुरुआती मुकाबला
दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंंबई को जबकि चेन्नई ने विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलुरू को मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमें जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी।
This post has already been read 7181 times!