रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली की मौजूदगी से फर्क पड़ा: पृथ्वी शॉ

नई दिल्ली। सालों बाद आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इसका श्रेय सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को दिया है। आईपीएल के पिछले नौ सीजन में दिल्ली चार बार आखिरी स्थान पर रही है। आम तौर पर जूझती नजर आने वाली दिल्ली टीम ने इस सीजन में खुद को प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया है। शॉ ने राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘सौरव सर, रिकी सर, कैफ सर के रहने से सब कुछ बदल गया। टीम में संदीप लामिछाने, मंजोत कालरा और मेरे जैसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि हम अनुभवहीन है। हमें मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ सीनियर खिलाड़ियों वाले ग्रुप में रखा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब अभ्यास नहीं होता तो भी सौरव सर हमारे साथ समय बिताते हैं। हम साथ बाहर डिनर पर जाते हैं और आपस में तालमेल बहुत अच्छा है।’’ शिखर धवन जहां कल आक्रामक खेल रहे थे, वहीं शॉ ठहरकर खेल रहे थे। शॉ ने कहा, ‘‘मैं धीमा नहीं खेल रहा था। पावरप्ले में शिखर भाई जमकर खेल रहे थे। मैं हर गेंद को हिट नहीं कर सकता। मुझे उस तरह की पारी खेलने के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। वहीं खाता खोले बिना आउट हुए रायल्स के संजू सैमसन ने कहा, ‘‘ये विकेट अच्छा था। पहली पारी में पावरप्ले में दिक्कत आई लेकिन बाद में ओस के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया। शिखर धवन जैसा बल्लेबाज दिल्ली के पास है और शानदार फार्म में है जिसने पावरप्ले में ही दबाव बना दिया। उसके बाद रिषभ ने काम आसान कर दिया।’’

This post has already been read 6047 times!

Sharing this

Related posts