मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक विकास के नए युग में कदम रखने को तत्पर : येदियुरप्पा

नई दिल्ली । कर्नाटक के  नवनियुक्त मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने मंगलवार को पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इससे पूर्व उन्होंने मंगलवार की सुबह उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

येदियुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में कर्नाटक विकास के एक नए युग में कदम रखने को तत्पर है।येदियुरप्पा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य की प्रमुख लंबित परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की।

येदियुरप्पा अपने कैबिनेट विस्तार की योजना पर चर्चा के लिए पार्टी के शीर्ष अधिकारियों से मिलने के लिए सोमवार रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। उनके भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ चर्चा करने की भी संभावना है। हालांकि, संसद में व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री को अमित शाह के साथ मुलाकात का समय नहीं मिला है। वह शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के फैसले को अंतिम रूप देने के बाद ही बेंगलुरु लौटेंगे। ऐसे में येदियुरप्पा के अभी दो से तीन दिनों तक दिल्ली में ही रुकने की संभावना है।

येदियुरप्पा ने इसके अलावा नई दिल्ली में कर्नाटक भवन की नई इमारत की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विधायक जगदीश शेट्टार और गोविंद एम करजोल, सरकार के मुख्य सचिव टी.एम. विजयभास्कर, एसीएस से लेकर सीएम पी. रविकुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

This post has already been read 7913 times!

Sharing this

Related posts