नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के लिए पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। स्टेन के कंधे में चोट के साथ सूजन है, जिसकी वजह से वो आगे के मैचों में बेंगलुरु के लिए नहीं खेल पाएंगे। बुधवार रात बेंगलुरु और पंजाब के मुकाबले में भी स्टेन अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि डेल स्टेन आरसीबी के साथ आठवें मैच के बाद जुड़े थे और उनकी मौजूदगी में आरसीबी ने दो मुकाबले खेले और दोनों में टीम को शानदार जीत मिली थी। स्टेन ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था और ऐसा लगने लगा था कि अपने पहले आठ में से सात मैच गंवा चुकी आरसीबी की टीम अब पटरी पर लौट आई है। आरसीबी की टीम को आईपीएल में अभी तीन और मैच खेलने हैं और प्लेऑफ की रेस में अपने को बनाए रखने के लिए टीम को सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में स्टेन का बाहर होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका है।
This post has already been read 7299 times!