रांची : रांची के जगन्नाथपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू हो गई. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रथ खींचा. मौके पर सुबोधकांत सहाय, हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे. इसके पहले, धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना सुबह पांच बजे से शुरू हो गयी. सुबह चार बजे भगवान को भोग लगाया गया. इसके बाद पांच बजे से मंदिर के कपाट सबके लिए खोल दिये गये. भगवान जगन्नाथ के दर्शन शुरू हो गये. इसके बाद तीनों विग्रहों को रथारूढ़ किया गया. रथ पर ही तीनों विग्रहों का श्रृंगार भी किया गया. इसके बाद पूजा-अर्चना हुई और रथ यात्रा शुरू होने से पहले भगवान के सहस्रनाम का जाप किया गया. इसमें सीएम भी शामिल हुए. इसके बाद भगवान का रथ मौसीबाड़ी के लिए रवाना हो गया.
This post has already been read 6509 times!