रामगढ़। रामगढ़ में विधानसभा चुनाव 12 दिसंबर को होगा। मतदान के दिन मतदाता अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिला प्रशासन कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शुक्रवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर के बस स्टैंड में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने रंगोली बनाई गई। रंगोली में स्वीप की आकृति बनाई गई थी। साथ ही 12 दिसंबर मतदान का दिन भी अंकित किया गया है। रंगोली देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सी विजिल एप, वोटर अवेयरनेस ऐप की जानकारी दी जा रही है।
This post has already been read 7006 times!