रांची। जेके प्रस्तुति रांची प्रेस क्लब मीडिया कप-2019 किक्रेट की शुरूआत बुधवार से होगी। प्रतियोगिता का उदघाटन मेकॉन स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे मुख्य अतिथि क्रिकेटर सौरभ तिवारी और विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रदीप खन्ना करेंगे। उदघाटन मैच खरकई बनाम सकरी टीम के बीच खेला जायेगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 13 से 19 फर चलने वाले मीडिया कप क्रिकेट के प्रायोजक जे के स्कूल ग्रुप है। प्रतियोगिता में मीडियाकर्मियों को मिला कर कुल दस टीम बनायी गयी है। सभी टीमों का नाम नदिनाम पर रखा गया है। प्रतियोगिता के मैच मेकॉन स्टेडियम तथा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द मैच होने वाले खिलाड़ी को विशेष पुरस्कार दिया जायेगा जबकि मैच को रोचक बनाने के लिए जे के सुपर सिक्सर तथा सुपर फोर पुरस्कार रखा गया है। इसके तहत बल्लेबाज द्वारा प्रत्येक सिक्स और फोर मारने पर पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा बल्लेबाज के सिक्स मारने पर स्टेडियम में बैठे दर्शक द्वारा कैच लेने पर उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा।
This post has already been read 8904 times!