रामगढ़ में बिजली व्यवस्था न सुधरने पर होगा आंदोलन

रामगढ़। जिले में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आम जनता त्राहिमाम कर रही है। भीषण गर्मी में भी बमुश्किल 5-6 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। बिजली कटौती के परेशान जिलावासियों ने आंदोलन छेड़ने की चेतावनी देते हुए बिजली विभाग को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 

शनिवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया सेल के झारखण्ड प्रदेश संयोजक सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन में खराब बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई है। इसमें बताया गया है कि विगत कुछ समय से रामगढ़ की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इससे आम जनता के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई और छोटे व्यापारियों का धंधा प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई हैै कि 72 घंटे में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो जनता आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

This post has already been read 7931 times!

Sharing this

Related posts