लूट और हत्या का खुलासा, महिला सहित पांच गिरफ्तार

गढ़वा। पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा के नगर उंटारी पुलिस ने शनिवार को एक हत्याकांड और दो लूटकांडों का खुलासा करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। लूट में शामिल अपराधियों के पास से देसी कट्टा और गोली बरामद की गयी है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी व खुरपी भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि हीरा महतो की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। हीरा महतो की हत्या जमीन विवाद में उसके मंझले भाई उदय मेहता, पत्नी हृदया देवी, पुत्र लवकुश, पतोहू सुनीता देवी एवं अन्य लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी, खुरपी, टेन्पा एवं सबल से मारकर की थी। पुलिस ने हत्या में शामिल हीरा महतो के मंझले भाई उदय महतो, पत्नी हृदया देवी एवं उसका पुत्र लवकुश महतो को शनिवार सुबह राजी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए औजारों आदि को भी बरामद कर लिया है।

इसके अलावा पुलिस ने श्री बंशीधर नगर (नगर उंटारी) शहर में स्थित हरिओम इंडेन गैस गोदाम में हुई लूट की घटना में संलिप्त अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अपराधियों में छोटू रंगसाज के दो गुर्गे सुहैल खां उर्फ सोनू खां और पप्पू खां उर्फ शाहिद अली शामिल हैं। पांचों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।

This post has already been read 9127 times!

Sharing this

Related posts