गुवाहाटी । असम में लोकसभा चुनावों का आगाज करने के लिए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुवाहाटी पहुंचे। यहां खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के खेल मैदान में कांग्रेस पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा आयोजित की गई है।राहुल गांधी खानापाड़ा पहुंचने से पहले गुवाहाटी स्थित अपोलो अस्पताल गए। वहां पुलिस गोलीबारी में घायल हुए युवकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में हिंसा के दौरान पुलिसिया हवाई फायरिंग के दौरान पांच युवक घायल हुए थे। उन सभी को अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहुल गांधी के साथ असम कांग्रेस के प्रभारी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा भी मौजूद थे। अस्पताल से राहुल गांधी खानापाड़ा खेल मैदान के लिए रवाना हो गए।
This post has already been read 11480 times!