मॉन्ट्रियल । स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर्स कप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल में नाम वापस ले लिया,जिसकी वजह से बिना खेले नडाल ने फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ नडाल ने 51वीं बार किसी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
खिताबी मुकाबले में नडाल का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ होगा। मेदवेदेव ने एक अन्य सेमीफाइनल मैच में रूस के केरन खाचानोवा को 6-1, 7-6 (6) से मात दी।
बता दें कि नडाल ने चार बार इस टूर्नामेंट का खिताब का जीता है। एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में उन्होंने अबतक 380 मुकाबले जीते हैं। पिछले राउंड में जीत दर्ज करके उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा।
This post has already been read 14834 times!