धनबाद। जम्मू कश्मीर के पुलवामा की नाबालिग लड़की को लेकर भागने के मामले में पुलवामा पुलिस बुधवार को धनबाद जिले स्थित बैंक मोड़ थाना पहुंची। पुलिस ने आरोपी से जुड़े सारे तथ्य पुलिस को बताये और जांच करने की बात कही। पुलवामा पुलिस के साथ लड़की के परिजन चाचा और फूफा भी साथ आये। उन्होंने इस काण्ड से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी । सारे मामले को समझने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर पुलवामा के पुलिस अधिकारी मो. मकबूल के अनुसार 15 मार्च को पुलगांव से एक 14 वर्षीय बच्ची को लेकर एक युवक रौशन लाल भागा है। इस मामले में पुलगांव में मामला उसी दिन दर्ज किया गया। रौशन लाल अपने रिश्तेदार के यंहा आया और वहीं रहकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी रौशन लाल के मोबाइल को ट्रेस करने पर उसका लोकेशन झारखंड आया है। इसे लेकर पुलिस झारखण्ड में बच्ची को तलाश करते हुए धनबाद पहुंची।
This post has already been read 6224 times!