एलईडी के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार

साहेबगंज। झारखंड के साहेबगंज जिले के उधवा प्रखंड अन्तर्गत पश्चिमी उधवा पूर्वी उधवा, पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत में शनिवार को जनसम्पर्क विभाग के एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। साहेबगंज के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने योजनाओं की जानकारी को दृश्य श्रव्य माध्यम से देखा और जागरूक हुए। उन्होंने बताया कि हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों के बीच आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, कृषि आर्शीवाद योजना, एक लाख लोगों को मिला रोजगार, 181 मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द, एक रूपये में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री, रानी मिस्त्री, आदर्श गांव, सड़क सुरक्षा, इरवा घर में मिल रहा रोजगार, 108 एजेन्सी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्वास्थ्य हेल्प लाईन, सिलाई प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री जनसंवाद आदि जैसी कल्याणकारी योजनाओं एवं जन उपयोगी जानकारी का प्रचार-प्रसार हिन्दी, बंगला एवं संथाली भाषा में किया गया।
शंकर ने बताया कि इसके अलावा साहेबगंज प्रखंड अन्तर्गत हाजीपुर पश्चिम एवं हाजीपुर पूरब पंचायत में जनसम्पर्क विभाग के एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

This post has already been read 8809 times!

Sharing this

Related posts