प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी से करेंगे भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत

-स्वागत के लिए बाबतपुर से हरहुआ तक ध्वज, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाकर किया गया भगवामय

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तैयारी की है। बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ के समीप रामसिंहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पार्टी के ध्वज, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाकर पूरे मार्ग को भगवामय कर दिया गया है। कुल 52 जगहों पर स्वागत गेट भी बनाये गए हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के स्वागत के तैयारियों में जुटे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के झंडे और  पोस्टर, बैनर लगाने में जुटे रहे। उधर जिला प्रशासन भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जुटा रहा। एसपीजी के अफसरों के साथ जिला प्रशासन के अफसर दोपहर में दशाश्वमेध घाट के निकट स्थित मान मंदिर घाट भी पहुंचे और वहां स्थित वर्चुअल म्यूजियम में सुरक्षा के एक-एक पहलू को सूक्ष्मता से परखा। लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण के लगभग सवा महीने बाद फिर अपने संसदीय क्षेत्र में शनिवार को लगभग पौने तीन घंटे तक मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 10.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आयेंगे। एयरपोर्ट पर ही पीएम का स्वागत भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक, प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडेय और राज्य सरकार के मंत्री करेंगे। पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद हरहुआ रामसिंहपुर स्थित आनंद कानन नवग्रह वाटिका, प्राथमिक विद्यालय में पीपल का पौधा रोपकर पूरे देश में हरियाली व पर्यावरण संतुलन का संदेश देंगे। यहां से पीएम बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे। संकुल में भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के साथ ही  समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। लगभग एक घंटे के कार्यक्रम के बाद यहां से प्रधानमंत्री सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच कर विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

This post has already been read 9483 times!

Sharing this

Related posts