नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 20 रुपये का सिक्का जारी किया। ये सिक्का 12 किनारे वाले बहुभुज आकार का है। इसका बाहरी व्यास 27 मिलीमीटर और वजन 8.54 ग्राम है। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में इस बावत जानकारी दी थी।
नए सिक्के में बाहरी रिंग पर 65 फीसदी हिस्सा तांबा, 15 फीसदी हिस्सा जिंक और 20 फीसदी निकेल है। आंतरिक रिंग में 75 फीसदी हिस्सा तांबा, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल है। इस सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान अंकित है और नीचे ‘सत्यमेव जयते लिखा होगा। बाएं हिस्से में ‘भारत’ और दाएं हिस्से में ‘INDIA’ अंकित होगा। पिछले हिस्से पर सिक्के का मूल्य ’20’ अंकित है। साथ ही इसके ऊपर रुपये का चिह्न है। इसके अलावा इस पर अनाज को उकेरा गया है। इसके अलावा 1, 2, 5 और 10 रुपये के भी नई सीरीज के सिक्के जारी किये गए हैं। इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये का सिक्का 2009 में जारी किया था।
This post has already been read 7895 times!