मेदिनीनगर। पलामू में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई। इसके तहत कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के 30 किसानों को प्रथम किश्त व द्वितीय किश्त का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक आलोक चौरसिया, उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, महापौर अरुणा शंकर तथा उपमहापौर मंगल सिंह ने सामूहिक रूप से किया। जिलास्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत के मौके पर मुख्य अतिथि डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि झारखंड एवं केंद्र सरकार अपनी योजनाओं का लाभ अंतिम वर्ग तक पहुंचाना चाहती है।
उन्होंने वहां मौजूद सभी किसानों से योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उप विकास आयुक्त -सह- प्रभारी उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत पलामू जिला में 25 लाख किसानों को झारखंड सरकार द्वारा फायदा पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया प्रतिवर्ष प्रति हेक्टेयर 2000 की राशि उन किसानों को दी जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद अपर समाहर्ता ने कहा कि इस योजना के तहत 35,000 किसानों को प्रथम किश्त देने की प्रक्रिया समाप्ति की ओर अग्रसर है। वहीं द्वितीय किस्त के लिए 25000 किसानों के नामों को प्रधानमंत्री किसान वेबसाइट के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि डाटा अपडेट करने हेतु सभी प्रखंड कार्यालय में टीम 24 घंटे सातों दिन लगी हुई है तथा कार्य पूरी तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया योजना से लेकर कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी होती है तो किसान खुद अंचल अधिकारी से बात कर सकेंगे तथा समाधान निकाल सकेंगे। उन्होंने सभी किसानों से प्रपत्र डी भर के देने की अपील की ताकि डाटा एंट्री में ज्यादा समय न लग सके। उपमहापौर मंगल सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में किसान सर्वोपरि हैं तथा उनके साथ केंद्र तथा राज्य सरकार हर तरीके से खड़ी है।
कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रांची में चल रहे प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के राज्यस्तरीय आयोजन को दिखाया जा रहा था, जहां मुख्यमंत्री खुद सैकड़ों किसानों को संबोधित करते नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डालटेनगंज विधायक आलोक चौरसिया, उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सभागार में किसान मौजूद थे।
This post has already been read 8147 times!