रांची । झारखंड और बिहार में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है। नई कीमत आज से प्रभावी हो गई है। रांची सहित झारखंड में 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस के दाम में 6 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि हुई है। अब ग्राहकों को 761.50 रुपये के बजाये 767.50 रुपये देने होंगे। ग्राहकों के बैंक खाते में 261.59 रुपये सब्सिडी भेजी जायेगी। पहले 255.88 रुपये सब्सिडी भेजी जाती थी। इसी प्रकार 19 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम में 21 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोत्तरी हुई है। ग्राहकों को इसके लिए 1403.50 रुपये की जगह 1424.50 रुपये देने होंगे। इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश दीपक ने बताया कि यह बढ़ोत्तरी एक मई से लागू हो गई है।
पटना में भी 14.2 किलो नन सब्सिडी और 19 किलो वाले व्यावसायिक गैस के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस के दाम में 6 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि हो गयी है। अब ग्राहकों को 799.50 रुपये के बजाये 805.50 रुपये देना होगा। ग्राहकों के बैंक खाते में 300 रुपये सब्सिडी भेजी जायेगी। पहले 294.93 रुपये सब्सिडी भेजी जाती थी। इसी प्रकार 19 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम में 21 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोत्तरी हुई है। ग्राहकों को इसके लिए 1479 रुपये की जगह 1500 रुपये देने होंगे।
This post has already been read 10966 times!