राष्ट्रपति ट्रम्प सुपर मैसिस्ट नहीं हैं : मिक मुलवेनी

वाशिंगटन। न्यूज़ीलैंड की दो मस्जिदों में गोलीबारी की आतंकी घटना को लेकर व्हाइट हाउस के कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ़दारी करते हुए कहा है कि ट्रम्प सुपर मैसिस्ट नहीं हैं। फाक्स न्यूज़ के साथ रविवार को एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि ‘यह कहना भी सर्वथा ग़लत होगा कि न्यूज़ीलैंड की घटना में जिस बंदूक़धारी ने 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, वह सुपर मैसिस्ट था।’ उल्लेखनीय है कि न्यूज़ीलैंड के क्राइस्ट चर्च की दो मस्जिदों में इस नृशंस गोलीबारी की घटना के दौरान हमलवार ने 74 पृष्ठों का एक ज्ञापन छोड़ा है। उसमें बंदूक़धारी ने खुद को ट्रम्प का समर्थक बताया है और साझे उद्देश्यों की एक सामान पहचान का नाम दिया है। मिक मुलवेनी ने कहा है कि हमलावर बंदूक़धारी एक विचलित प्राणी था, ख़राब व्यक्ति था।

This post has already been read 7153 times!

Sharing this

Related posts