खूंटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिसंबर को होनेवाली चुनावी सभा को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। हेलीपैड व सभा स्थल पर बैरीकेडिंग, मंच निर्माण व अन्य कार्य एसपीजी के दिशा निर्देश पर किये जा रहे हैं। रविवार की दोपहर लगभग दो बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एसपीजी के वरीय अधिकारी भी खूंटी पहुंचे और तैयारी में जुटे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। बिरसा कॉलेज मैदान में पूर्व में कंक्रीट से बने तीन हेलीपैड की जमीन को लैंड माइंस का पता लगाने वाले यंत्र से जांच की गयी। इस दौरान तीनों हेलीपैड की जमीन को जगह-जगह ड्रिल कर गहनता से जांच की गयी।
खोजी कुत्तों का दल भी अपने स्तर से पूरे परिसर की जांच में जुटा रहा। स्टेडियम के अंदर व बाहर कोई भी कोना जांच से अछूता न रह जाए, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था की यह पूरी कवायद एसपीजी के अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है। मौके पर अग्निशम दस्ते के साथ-साथ जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। स्टेडियम के आसपास के होटलों को तीन दिसंबर को बंद रखने की हिदायत दी गयी है। उनसे कहा गया कि कार्यक्रम के दिन वे होटलों में गैस सिलिंडर न रखें। सोमवार की सुबह से पूरे परिसर को एसपीजी अपने अधीन ले लेगी। इस दौरान किसी को भी वहां प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी।
छात्रावास को खाली करने का निर्देश हेलीपैड के पीछे बने बिरसा काॅलेज के छात्रावास को मंगलवार की सुबह खाली करने का निर्देश दिया गया है। छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बताया कि खूंटी थाना प्रभारी ने उनसे कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ले सभी छात्र मंगलवार की सुबह नौ बजे तक छात्रावास को पूरी तरह से खाली कर देंगे। प्रधानमंत्री की वापसी के बाद ही वे लोग छात्रावास में आ सकेंगे।
This post has already been read 7780 times!