नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नागरिकों से लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में न्याय के लिए मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब आप मतदान करें तो याद रखें कि आप न्याय के लिए वोट दे रहे हैं। हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए न्याय, हमारे संघर्ष कर रहे किसानों के लिए न्याय, नोटबंदी से खत्म होने वाले छोटे व्यापारियों के लिए न्याय, जाति या धर्म के नाम पर सताए गए लोगों के लिए न्याय।’ गुरुवार को राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी लोगों से न्याय के लिए वोट ज़रूर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज देशवासियों को प्रगति व एकता के लिए दूसरा क़दम उठाना है। देश के युवाओं के भविष्य को संवारना है। देश के किसानों को क़र्ज़मुक्ति के पथ पर ले जाना है। देश के दुकानदारों को राहत पहुुंचानी है। देश के वंचितों को न्याय दिलाना है। अब होगा न्याय। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 5, तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, ओडिशा-असम की 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर की दो और मणिपुर व पुदुच्चेरी की एक-एक सीट शामिल हैं।
This post has already been read 8605 times!