पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा – सिमलोंग ओपी क्षेत्र के घरमपुर – गोड्डा मुख्य सड़क कुटलो मोड़ के समीप रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 32 मवेशी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मवेशी तस्कर गोड्डा से रात के अंधेरे में मवेशियों को सिमलोंग के रास्ते हिरणपुर होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाने के क्रम में कुटलो मोड़ के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 32 मवेशी के साथ हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदाह निवासी तस्कर इस्लाम अंसारी को गिरफ्तार किया है.
दो तस्कर भागने में सफल रहे
जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. ओपी प्रभारी सुमन कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में कुछ मवेशी तस्कर मुख्य सड़क होते हुए मवेशी को ले जाने की फिराक में है. इसको लेकर रात्रि गस्ती को सक्रिय कर दिया गया था. सुबह करीब चार बजे कुटलो मोड़ के समीप एक तस्कर सहित 32 मवेशी को जब्त किया गया.
This post has already been read 8692 times!