- अम्बेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन
रांची। राष्ट्रीय कला मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के तत्ववाधान में शुक्रवार को तिरिल धुर्वा स्थित अम्बेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में पूर्वज स्मृति दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपने अपने पूर्वजों के नाम पर स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए। इस अवसर पर विद्यर्थियों ने शपथ लेकर कहा कि पूर्वजों का आशीर्वाद ही हमें सफल जीवन का अवसर प्रदान करता है। इसलिए हम अपने पूर्वजों के नाम पर पौधे लगाकर उसे बड़ा करने का संकल्प लें। जब यह पेड़ हमें फल देगा, वह हमारे लिए सच्चा आशीर्वाद होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना एवं प्रचार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष अनिल राम, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, अभाविप राष्ट्रीय कला मंच के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल की निदेशिका संगीता कुमारी, प्राचार्य अमित कुमार, खुशबू, रंजीता, श्वेता, राधा सहित स्कूल के शिक्षक एवं विद्यर्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
This post has already been read 6595 times!