मेदिनीनगर। भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा जिला की बैठक शुक्रवार को अधिवक्ता संघ परिसर में संतोष कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमिटी का विस्तार किया गया। पलामू ज़िला कमिटी वर्ष 2019- 2020 के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन किया है। जिनमें नंदू कुमार पासवान को उपाध्यक्ष, अरविंद मांझी को महासचिव, अनुराग कुमार
को कोषाध्यक्ष, निर्मला देवी को सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों में पुनीता देवी, प्रभु दयाल लकड़ा, अमर कुमार, विजय कुमार, विपिन कुमार पासवान, अयोध्या पासवान, संतोष कुमार, मृत्युंजय पासवान व स्वेता कुमारी के नाम शामिल हैं। ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि हर पंचायत पर विलेज लीगल क्लिनिक स्थापित की जाएगी। इसके लिए पांच सदस्यीय अधिवक्ताओं की टीम का गठन किया जाएगा।
This post has already been read 6854 times!