नयी दिल्ली : समूह की कंपनियों हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और ईएसएल ने वेदांता केयर्स पहल के तहत कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अपना उत्पादन बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि स्टरलाइट कॉपर, जिसके पास तूतीकोरन में देश की सबसे बड़ी ऑक्सीजन उत्पादन इकाई है, ने तमिलनाडु सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन से संपर्क कर मदद की पेशकश की है। कंपनी ने देश में ऑक्सीजन की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अपने 1,000 टन प्रतिदिन की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की मंजूरी मांगी है।
This post has already been read 5516 times!