भारत-नेपाल बॉर्डर से 15 लाख के गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के सुरसंड थाना अंतर्गत भिट्ठा ओपी स्थित 51वीं बटालियन एसएसबी ने सुरसंड बीओपी पीलर संख्या 305 के नजदिक से जवानों ने 50 किलों 410 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तस्कर पड़ोसी देश नेपाल के महोत्तरी जिलाअन्तर्गत जलेश्वर थाना के अंकार वॉर्ड नंबर 07 निवासी रामवीर दास हैं। इसकी जानकारी देते हुए समवाय मुख्यालय सुरसंड के कम्पनी इंचार्ज रोहित कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी की गयी। जिसमे में अवर निरीक्षक सुरेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी सत्यवीर सिंह, सामान्य आरक्षी विजय सिंह, बेरी सिंह, कौशल कुमार, लोकेंद्र सिंह, राजेश कुमार ने पिलर संख्या 305 के समीप से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 50 किलों 410 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में 15 लाख 12 हज़ार रुपए आंकी गई है। सुरसंड थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

This post has already been read 5322 times!

Sharing this

Related posts