कोडरमा। बुधवार को लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सतगावां प्रखंड के पचाने, कोठियार, रतनपुर, डेवोडीह, खुट्टा और भागाडीह में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र पचाने, कोठियार, रतनपुर और डेवोडीह में विशेष रुप से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जन संपर्क की टीम के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जनसंवाद केंद्र के जीआरसी अविनाश चैबे, एसएमपीओ आरती सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचाने के बूथ लेवल अधिकारी सुनील पांडेय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठियार और रतनपुर के बीएलओ रविन्द्र प्रसाद और बालेश्वर राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भागडीह की बीएलओ रूबी कुमार, मध्य विद्यालय खुट्टा की रीना शर्मा और मध्य विद्यालय डेवोडीह बीएलओ दयानन्द प्रजापति समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
This post has already been read 10690 times!