Jharkhand : रांची जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय रांची जिला बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 26 – 27 फरवरी को मेला मैदान न्यू क्लोनी मौसीबाड़ी ,जगन्नाथपुर , धुर्वा , रांची में आयोजित होगी ।
इस प्रतियोगिता में रांची जिले के कोई भी विद्यालय / महाविद्यालय/ग्रामीण क्षेत्र/ क्लब की टीम भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला बालक – बालिका खो -खो टीम का चयन किया जाएगा ,जो आगामी माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिला का नेतृत्व करेंगी ।
क्या आपको पता है झारखण्ड सरकार की योजनाओं के पीछे कौन है
इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए रांची जिला खो-खो संघ के प्रशिक्षक विवेक कुमार(7004818036) एवं संजय कुमार (8210862416)से सम्पर्क कर दिनांक 23 फरवरी तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह जानकारी रांची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ने दी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें