लोकसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू के एक साथ चलने पर लगी आधिकारिक मुहर

रांची :  झारखंड में NDA का लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साथ-साथ चलने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इस पर मुहर लगाई. प्रेस वार्ता के दौरान सुदेश महतो सरकार के नीतिगत फैसलों पर उठाये जा रहे सवालों पर  घिरते नजर आये.

झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आजसू के एका पर आधिकारिक मुहर लग गई है. प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर बीजेपी और  1 सीट पर आजसू NDA फोल्डर के तहत चुनावी मैदान में होगी. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित बीजेपी और आजसू के संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ सरकार के काम-काज के आधार पर चुनावी बैतरणी पार करने को बेचैन नजर आये, तो आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल क्षमता का गुणगान करते हुये गठबंधन धर्म का बेहतर निर्वहन किया.

 

This post has already been read 6885 times!

Sharing this

Related posts