झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

रांची। झारखंड में तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। यह देश का छठे चरण का चुनाव है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम (सुरक्षित) सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। खियांग्ते ने बताया कि इन चारो के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। जबकि 26 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। इन क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होगा। जबकि 23 मई को मतगणना होगी।

This post has already been read 6417 times!

Sharing this

Related posts