सीजेआई के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में वकील को नोटिस जारी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चीफ रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले पर सुनवाई करते हुए वकील उत्सव बैस को नोटिस जारी किया है। उत्सव बैस आज कोर्ट में मौजूद नहीं थे जिसके बाद जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने उन्हें नोटिस जारी किया। इस मामले पर कल यानि 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। वकील उत्सव बैस ने हलफनामा देकर कहा था कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के मामले में फंसाने के लिए साजिश की गई थी। इस मामले की सुनवाई कर रही बेंच में जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस नरीमन और जस्टिस दीपक गुप्ता शामिल हैं। पिछले 20 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर आपात सुनवाई की थी। कोर्ट ने यौन प्रताड़ना के आरोपों का सिरे से खंडन किया था। बेंच के दूसरे सदस्य जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस संजीव खन्ना ने मीडिया से जिम्मेदारीपूर्वक काम करने को कहा था। कोर्ट ने कहा कि हम मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक नहीं लगा रहे हैं लेकिन उम्मीद करते हैं कि मीडिया तथ्यों को जांचे बगैर इस तरह न्यायापालिका को निशाना बनाने वाले फर्जी आरोप नहीं छापेगा। कोर्ट ने कहा कि हम मीडिया पर छोड़ते हैं कि वे न्यायपालिका की स्वतंत्रता को बरकरार रखें। हम कोई न्यायिक आदेश नहीं पारित कर रहे हैं।

This post has already been read 6668 times!

Sharing this

Related posts