आपराधिक मानहानि मामला में कपिल मिश्रा को गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। आज कोर्ट में वे सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। बीते 19 मई,2017 को जैन ने कपिल मिश्रा और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ याचिका दायर की थी। तीन जून,2017 को सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संज्ञान लिया था। दरअसल कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार से बर्खास्त होने के बाद सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए थे। इसकी सूचना तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई। इसी वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

This post has already been read 10146 times!

Sharing this

Related posts