रांची के रॉक गार्डेन पहुंचनेवाले युवाओं के लिए नई खुशखबरी है अब यहां रविवार और शनिवार की संध्या में लाइव बैंड डिस्पले किया जाएगा। गर्मी से राहत पाने के लिए शाम में रॉक गार्डेन पहुंचनेवाले लोगों को ठंढी हवा के साथ साथ संगीत के मधुर धुन भी सुनने को मिलेगा।
संभावना है कि पांच मई से ये पहल शुरु हो जाए। इसके लिए तैयारी शुरु हो गयी है।राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, आरआरडीए के उपाध्यक्ष राजकुमार व जुडको के पीके सिंह सहित कई अधिकारियों ने कल रॉक गार्डेन का निरीक्षण किया और इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए । रॉक गार्डेन का रख रखाव कर रही एजेंसी हीं ये तमाम व्यवस्था करेगी और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क नही लगेगा। पार्क घूमने के लिए लिए जानेवाले शुल्क में हीं लोग इसका आनंद ले सकेंगे। । हां ये संभावना है कि बैंड डिस्पले होने के कारण पार्क में पहुंचनेवाले लोगों की संख्या में वृद्धि होगी। इस बैंड डिस्पले से डैम के किनारे अवस्थित रॉक गार्डेन का दृश्य और भी मनोरम हो जाएगा और शनिवार तथा रविवार को ये गार्डेन पर्यटकों को और आकर्षित करेगा। यही नही इसके साथ हीं झारखंड के उभरते कलाकारों को भी श्रोताओं और दर्शकों के सामने अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। लाइव बैंड में गजल, पुराने फिल्मों के गानें और झारखंडी संगीत का लोग आनंद ले सकेंगे। इस पहल के बाद रांची में रॉक गार्डेन फैमिलि टाइम बिताने के लिए सबसे मनोरम स्थल हो सकता है।
This post has already been read 7435 times!