संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रांची: उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 04 अप्रैल 2021 को सदर अस्पताल, रांची का निरीक्षण किया। पूरे अस्पताल भवन का भ्रमण करते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्था का जायज़ा लिया।

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्था एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने पूरे सदर अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था हेतु उन्होंने सिविल सर्जन तथा पारा मेडिकल स्टाफ्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सदर अस्पताल, रांची में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए सेक्शन का भी उपायुक्त श्री छवि रंजन ने निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली। उपायुक्त को संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अस्पताल में 60 आईसीयू और 58 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं। उपायुक्त श्री रंजन ने बेड को बढ़ाने के सम्बंध में सिविल सर्जन को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

This post has already been read 4487 times!

Sharing this

Related posts