निमियांघाट
आउटसोर्सिंग कर्मी मोहित श्रीवास्तव की हत्या के मामले में निमियांघाट पुलिस ने खुलासा कर दी है। डुमरी के डीएसपी मनोज कुमार व निमियाघाट के थाना प्रभारी विकाश पासवान ने लगातार इस मामले को लेकर इलाके में गहन छानबीन की।
निमियाघाट थाना क्षेत्र में 30 मार्च को हुई हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. लालबाजार स्थित एनएच-2 के बगल में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था. शव को देख कर निर्मम हत्या की आशंका जताई गई थी. लिहाजा पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी. और आज पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अमित रेणु ने एक प्रेसवार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर जेएच-10-सीसी-7351 है, और लोहे का सब्बल भी बरामद किया गया है।
This post has already been read 1057 times!