जेनेवा । जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका महिला एकल रैंकिग (डब्ल्यूटीए) में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब जीतने वाली ओसाका के 7,030 अंक हैं। डब्ल्यूटीए रैंकिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ। रैंकिंग की रिपोर्ट हाल में जारी की गई है|
रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता चेक गणराज्य पेत्रा क्वितोवा (5,920 अंक) बनी हुई हैं। रोमानिया की सिमोना हालेप, अमेरिका की स्लोने स्टीफंस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर काबिज हैं। छठे पर जर्मनी की एंजेलिक केर्बर, सातवें पर यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और आठवें स्थान पर नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। बेलारूस की अनर्या साबालेंका नौवें और डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी 10वें पायदान पर मौजूद है।
This post has already been read 8450 times!