मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

मुंबईः मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयरपोर्ट के भीड़-भाड़ वाले हिस्से को खाली कराया गया और सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की जांच की. हालांकि, जांच में एयरपोर्ट पर किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला. बाद में बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने इस धमकी को किसी की जानबूझकर परेशान करने की कोशिश करार दिया. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी एयर इंडिया को धमकी मिली थी कि उनके कार्गो प्लेन को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी.

मालूम हो 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी और एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. शनिवार को मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के कंट्रोल रूप में एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि टी-2 में बम रखा गया है. इसके बाद तो जैसे हड़कंप मच गया और सुरक्षा अधिकारियों ने आनन फानन में टी-2 के लेवल 2, 3 और 4 में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला. इसके साथ ही एयरपोर्ट की कड़ी सुरक्षा जांच की गई. हालांकि, एयरपोर्ट परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

This post has already been read 8894 times!

Sharing this

Related posts