रांची। भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सोशल मिडिया पर मार्फ फोटो शेयर करने के मामले में अरगोड़ा थाना में बुधवार को एफआइआर दर्ज करायी है। दीपक प्रकाश ने दर्ज एफआइआर में बताया है कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मेरे तस्वीर को कट पेस्ट करके भ्रष्ट पदाधिकारी के साथ सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने के मकसद से फोटो वायरल किया जा रहा है।

और पढ़ें : झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान 27 को
इस पर निष्पक्ष जांच करते हुए जिन असामाजिक तत्व ने ऐसे क़ुकृत्य कार्य के लिए दुस्साहस किया है। उसके खिलाफ दंडात्मक एवं विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाये। मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। एफआइआर दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार के इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल किया गया था।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…