तीनो लोक सभा सीटों पर ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में हुई अधिक वोटिंग

रांची। झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए पलामू, चतरा और लोहरदगा लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7:00 बजे से वोटिंग जारी है। तीनो लोक सभा सीटों पर ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में अब तक अधिक वोटिंग हुई है। कई बूथों पर देर से मतदान की शिकायत की गई। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए मतदान शुरू कराया गया। 40 डिग्री तापमान में भी वोटरों का उत्साह देखते ही बनता है। चुनाव आयोग की ओर से सबसे पहले मतदान करने वाले वोटरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गरीब अमीर हर वर्ग के लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रशासन की ओर से दिव्यांग बोतलों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है उनके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा बहाल की गई है नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बुलेट पर बैलेट भारी पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बूथों पर पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। बूथों पर मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है। सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी सभी बूथों पर निगरानी रख रहे है। तेज धूप में भी मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।

This post has already been read 6252 times!

Sharing this

Related posts