मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, पांच लाख तक आयकर से मुक्‍त

नई दिल्ली : शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री पीयूष गोयल का बजट भाषण शुरू हो गया है. इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि हमने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है. भारत आज विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. साफ सुथरा, स्वस्थ भारत बनाएंगे इसी परिकल्पना के साथ आज हम अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं.

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कविता की पंक्ति पढ़ी- ‘एक पांव रखता हूं, हजार राहें फूट पड़ती हैं’. हमने अभी सिर्फ नींव रखी है, हम जनता के साथ मिलकर देश की भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं. बजट के अंत में पीयूष गोयल ने कहा- हमारे पास निर्णायक नेतृत्व, नीयत साफ, नीति स्पष्ट और निष्ठा अटल है.

पीयूष गोयल ने कहा कि यह सिर्फ अंतरिम बजट नहीं, देश के विकास यात्रा का माध्यम है, ये जो देश बदल रहा है इसका श्रेय देशवासियों को जाता है.

टैक्स छूट में घोषणा के बाद लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे भी सांसदों ने लगाये. बचत करने पर 6.5 लाख आय पर कोई टैक्स नहीं. वित्त मंत्री ने कहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है. बैंक या पोस्ट ऑफिस से 40 हजार रुपये तक ब्याज आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.

मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देते हुए कहा कि पांच लाख तक वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.

This post has already been read 8695 times!

Sharing this

Related posts