प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को कहा कि सरकार ‘प्रस्थान लाउंज’ में है और लोगों को ‘धमकाने और गुमराह करने’ का इसका समय खत्म हो गया है। शर्मा ने मोदी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी भाषा पूरी तरह कड़वाहट और हिंसा से भरी होती है।
आनंद शर्मा ने कहा, ”मोदी सरकार प्रस्थान लाउंज में है। लोगों को धमकाने और गुमराह करने का इसका समय पूरा हो गया है।” वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में बुधवार को एक जनसभा में कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
शर्मा ने कहा कि मोदी 2014 में किए गए वायदों के बारे में नहीं बोल रहे हैं और न ही इस पर कि क्या उन्होंने वायदों को पूरा किया? उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इसकी जगह वह अपने विरोधियों को जेल भेजने के बारे में बात कर रहे हैं। लोगों को जेल भेजने में पांच साल नहीं लगते। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी को अपने खराब प्रदर्शन और इस बारे में चर्चा करनी चाहिए कि उन्होंने लोगों से किस तरह धोखा किया।
This post has already been read 18975 times!