रांची । सदर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित कोे मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपित युवक शकील अहमद फतेउल्लाह रोड का रहनेवाला है। सोमवार को आरोपित युवक नाबालिग के पास पहुंचा और बिस्कुट देने के नाम पर अपने कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। नाबालिग ने अपने माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार कर किया था और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।
This post has already been read 6518 times!