मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का गोड्डा में हुआ आयोजन

  • पत्रकारों ने मीडिया के साथ संवाद के पी आई बी की इस प्रयास की सराहना की

गोड्डा। सरकार द्वारा जन कल्याण के लिये चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मीडिया के साथ बेहतर सहयोग के लिए आज गोड्डा में एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। गोड्डा के टाउन हॉल में हुई वार्तालाप नामक इस कार्यशाला का आयोजन पत्र सूचना कार्यालय, पी आई बी राँची द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी उपायुक्त गोड्डा सुनील कुमार, अपर महानिदेशक पी आई बी राँची अरिमर्दन सिंह और गोड्डा के वरिष्ठ पत्रकारों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। ग्रामीण पत्रकारों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त गोड्डा सुनील कुमार ने कहा कि पत्रकारों के कलम और कैमरे में अद्भुत शक्ति निहित है और इसे समाज के सबसे निचले तबके को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अचूक अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। उन्होंने प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर बल दिया ताकि जनता को योजनाओं का सटीक लाभ मिल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त / उपायुक्त सुनील कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विभाग के साथ-साथ मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. श्री कुमार ने कहा कि गोड्डा जिले में ग्रामीण पत्रकारिता काफी अच्छी है इस कारण बहुत सारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्राप्त हो पाता है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य भी यही है कि लोगों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाए. उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों के काम की सराहना करते हुए कहा कि बहुत सारी योजनाएं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र तक समय से नहीं पहुंच पाती है लेकिन हमारे ग्रामीण पत्रकार अपने अखबार और चैनेल के माध्यम से इन्हें सबको पहुंचा देते हैं । उन्होंने मीडिया के लोगों को आश्वस्त किया कि योजनाओं की बेहतर रिपोर्टिंग में जिला प्रशासन आपके साथ सहयोग के लिए सदैव तत्पर है क्योंकि प्रशासन और पत्रकार मिलकर काम करें तो इससे जिले के विकास में तेजी आएगी. इस मौके पर श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर 2019 से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2019 तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान श्रमशक्ति चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस अवधि में प्रत्येक प्रखंड एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसका लाभ मजदूर/श्रमिक ले सकते हैं. जिले के एक भी असंगठित श्रमिक इस लाभ से वंचित न हो इसको लेकर विभाग का पूरा प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि मात्र 4-5 दिनों में हमने 18 हजार श्रमिकों को इस योजना से जोड़ लिया है और आगे भी दोगुनी तेजी से काम किया जाएगा. उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से कहा कि आपकी कलम की ताकत से आप श्रम विभाग की जन कल्याण योजनाओं को सभी को बता सकते हैं एवं उनको लाभ प्राप्त करा सकते हैं. श्रम अधीक्षक ने श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं भारत सरकार के इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रेखा कुमारी ने भी सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अपने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने अपने विभाग के बारे में जानकारी दी. आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत जानकारी डॉ पी ए दरवे ने दी जबकि स्वच्छता मिशन से जुड़ी प्रगति के बारे में पेय जल एवम स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी। अतिथि वक्ता के रूप में गोड्डा के स्थानीय पत्रकारों नीरव किशोर, ओमप्रकाश शुक्ल, दिलीप कुमार झा व वयोवृद्घ पत्रकार श्री नन्दलाल परशुरामकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत मे अपने सम्बोधन में अपर महानिदेशक पी आई बी अरिमर्दन सिंह ने पत्रकारों का आह्वान किया कि वह लोगों को अपने प्राकृतिक संसाधनों को बेहतर उपयोग के लिए प्रेरित करें ताकि हम आने वाली नस्लों के लिये अच्छी धरती छोड़कर जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ जुड़कर हम न केवल अपने स्वास्थ्य और जीवन को बेहतर रख सकते हैं बल्कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नकार कर वातावरण को स्वच्छ और कम प्रदूषित बनाने में बड़ा योगदान कर सकते हैं। सभी वक्ताओं के व्याख्यानों के अंत में पत्रकारों द्वारा प्रश्नोत्तर कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इस मौके पर आये पत्रकारों ने अपने उद्गार में कहा कि गोड्डा में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो कि भारत सरकार द्वारा काफी अच्छी पहल है. उन्होंने सरकार के मीडिया के साथ संवाद के इस प्रयास की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुए मांग की कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम गोड्डा में आयोजित किए जाएं। वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य आगंतुकों के साथ साथ टाउन हॉल में साफ सफाई करने वाली एक महिला कर्मी श्रीमती पुतुल को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो राँची के डिप्टी डायरेक्टर मेराज उद्दीन खान ने किया जबकि इसमें सक्रिय सहयोग सूचना एवं जनसंपर्क गोड्डा के अधिकारियों मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, महरोश हुसैन तथा राँची से आये सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभागीय कर्मियों अजय वर्मा, आकाश व दुल्लम पांडेय ने दिया।

This post has already been read 7621 times!

Sharing this

Related posts